ग्रेटर नोएडा के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

ग्रेटर नोएडा, 21 अप्रैल बिसरख थाना क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में दोस्तों के साथ अर्धनिर्मित स्विमिंग पूल में नहाने गया दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया।

ग्रेटर नोएडा के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

ग्रेटर नोएडा, 21 अप्रैल बिसरख थाना क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में दोस्तों के साथ
अर्धनिर्मित स्विमिंग पूल में नहाने गया दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया।


गंभीर स्थिति में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित
कर दिया। किशोर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


पुराना हैबतपुर निवासी विनोद का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपने दो-तीन
दोस्तों के साथ बीडी पब्लिक स्कूल के पास एक खाली प्लॉट पर बने अर्धनिर्मित स्विमिंग पूल में


नहाने के लिए गया था। हिमांशु व उसके दोस्त स्विमिंग पूल में उतरकर नहा रहे थे। इस दौरान

हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हिमांशु को डूबता देखकर उसके साथियों ने शोर
मचाया तो बिलाल मस्जिद के पास तैनात उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने लोगों की मदद से उसे स्विमिंग


पूल से बाहर निकाला। हिमांशु को बेहोशी की हालत में पास के ही सरस्वती अस्पताल ले जाया गया।
हिमांशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे यथार्थ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह व परिजन हिमांशु को लेकर यथार्थ अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे


बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर प्रयास करने के बाद चिकित्सकों
ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हिमांशु दसवीं कक्षा का छात्र था। आज अपने साथियों के
साथ परिजनों को बिना बताए स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था। नहाने के दौरान वह गहरे


पानी में चला गया और डूब गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस
इस बात की जांच कर रही है कि अर्धनिर्मित स्विमिंग पूल किस व्यक्ति का है।