चलती कार धू-धू कर जली
नोएडा, 19 मई ( सेक्टर-32ए सिटी सेंटर के पास गुरुवार रात चलती सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। लपटें और धुआं उठता देखकर चालक ने कार को सड़क के किनारे किया और उतरकर अपनी जान बचाई।
नोएडा, 19 मई ( सेक्टर-32ए सिटी सेंटर के पास गुरुवार रात चलती सीएनजी कार में
अचानक आग लग गई।
लपटें और धुआं उठता देखकर चालक ने कार को सड़क के किनारे किया
और उतरकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू
पाया। प्राथमिक जांच में सिलेंडर में लीकेज की बात सामने आई है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दिल्ली के मालवीय नगर निवासी अरबाज गुरुवार रात
अपने छह दोस्तों के साथ अपनी कार से कहीं जा रहे थे। वह जैसे ही सेक्टर-32ए वेव सिटी मेट्रो
स्टेशन के पास पहुंचे तो उनकी कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अरबाज ने कार को
सड़क किनारे रोककर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और
दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक
कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटा कर किनारे कर दिया।
सीएफओ ने बताया शुरुआती जांच में कार में आग लगने का कारण सीएनजी के सिलेंडर में लीकेज
सामने आया है।