छत्तीसगढ़ की नदियों के किनारे 11 लाख पौधों का रोपण

रायपुर, 20 मार्च । छत्तीसगढ़ में नदियों के किनारे हरियाली लाने और भू-क्षरण केा रोकने के लिए पौधों के रोपण का अभियान जारी हैं।

छत्तीसगढ़ की नदियों के किनारे 11 लाख पौधों का रोपण

रायपुर, 20 मार्च  छत्तीसगढ़ में नदियों के किनारे हरियाली लाने और भू-क्षरण केा रोकने के लिए पौधों
के रोपण का अभियान जारी हैं। आगामी साल के लिए बजट में पौधारोपण के लिए सात करोड़ से ज्यादा की राशि
का प्रावधान किया गया है, बीते साल में 23 नदियों के तट पर लगभग 11 लाख पौधे रोपे गए हैं।


आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के नदी-तटों पर भू-क्षरण रोकने के उद्देश्य से नदी-तट
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 के विभागीय बजट में सात करोड़ 28 लाख रूपए का प्रावधान किया
गया है।

गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में प्रदेश के 23 नदियों के तटों पर 10 लाख 74
हजार पौधों का रोपण किया गया है।


राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रदेश में बारहमासी नदियों के तटों से भू-क्षरण से रोकने एवं
नदियों के पानी के बहाव को सतत बनाये रखने के उद्देश्य से नदी-तट वृक्षारोपण नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का


संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 74 हेक्टेयर तैयारी, 457 हेक्टेयर रोपण तथा
01 हजार 507 हेक्टेयर पुराने रोपण क्षेत्र में रखरखाव का कार्य किया गया। इसी तरह वर्ष 2021-22 में माह


दिसंबर तक 105 हेक्टेयर तैयारी, 497 हेक्टेयर रोपण तथा 01 हजार 205 हेक्टेयर क्षेत्र में रखरखाव का कार्य
किया गया है।