छोटी काशी कार्तिक मेला की तैयारियों का एसडीएम सीओ ने निरीक्षण कर लिया जायजा

बुलन्दशहर : अनूपशहर कार्तिक मेला की तैयारियों के लिए उप जिलाधिकारी बीके गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय गंगा घाट का किया निरीक्षण छोटी काशी अनूपशहर दस दिवसीय कार्तिक मेला पांच नवंबर से शुरू होने वाला है

छोटी काशी कार्तिक मेला की तैयारियों का एसडीएम सीओ ने निरीक्षण कर लिया जायजा

बुलन्दशहर : अनूपशहर कार्तिक मेला की तैयारियों के लिए उप जिलाधिकारी बीके गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय गंगा घाट का किया

निरीक्षण छोटी काशी अनूपशहर दस दिवसीय कार्तिक मेला पांच नवंबर से शुरू होने वाला है मुख्य स्नान आठ नवंबर को होगा जो कि लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर मेले में मनोरंजन करते है इस मेले की

तैयारियां नगर पालिका परिषद करती है मेला मजिस्ट्रेट बीके गुप्ता उप जिलाधिकारी और अनूपशहर सीओ अन्विता उपाध्याय, बाबा मस्तराम घाट जहान्वी घाट दिनेश घाट गंगा की रेती आदि का निरीक्षण किया मेले की

तैयारियों के लिए डीएम एसएसपी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में समीक्षा करेंगे प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं मेला मजिस्ट्रेट का कहना है मेले को

सकुशल करने में अहम भूमिका प्रशासन की होगी शराब की दुकानें बंद रहेंगी शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाऐगा ।