जलाभिषेक हेतु शिव मंदिरों में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़
गुवाहाटी, 10 जुलाई सावन माह के आरंभ होने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है बावजूद शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ आज सुबह से ही उमड़ते देखा गया।
गुवाहाटी, 10 जुलाई । सावन माह के आरंभ होने में अभी एक सप्ताह का समय शेष है
बावजूद शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़ आज सुबह से ही उमड़ते देखा
गया।
राज्य के विभिन्न शिव मंदिरों में, खासकर गुवाहाटी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, गुवाहाटी के शुक्रेश्वर
देवालय, शिवसागर के शिवदौल, तेजपुर के बानेश्वर नाथ जैसे प्रसिद्ध शिवालयों में सुबह से ही
श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
बताया जाता है कि इस बार दो माह के लिए शिव जलाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। गुवाहाटी
में इन दो महीनों में श्रद्धालु कांवड़िया वशिष्ठ आश्रम से जल भरकर उसे राजधानी के पामोही स्थित
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तथा राजधानी के पान बाजार स्थित शुक्रेश्वर देवालय में चढ़ाएंगे। इसी प्रकार
राज्य में विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह से जल भरकर श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
राज्य के सभी शिव मंदिरों में इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। मंदिरों को भव्य तरीके
से सजाया गया है। कांवड़ियों के जाने के रास्ते में लोगों द्वारा जगह-जगह शरबत, जल आदि के वितरण
की व्यवस्था की गई है। इन दो माह तक राज्य के शिवालयों में उत्सव का माहौल बना रहेगा।