जिंदल ने सोलर पावर प्लांट लगाने 400 करोड़ रूपए के निवेश किया एमओयू

रायपुर, 18 फरवरी ( जिंदल पावर लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध(एमओ यू) किया हैं।

जिंदल ने सोलर पावर प्लांट लगाने 400 करोड़ रूपए के निवेश किया एमओयू

रायपुर, 18 फरवरी (। जिंदल पावर लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट
लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध(एमओ यू) किया हैं।कम्पनी इसमें 400


करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर राज्य शासन की
ओर से सचिव वाणिज्य एवं उद्योग भुवनेश यादव एवं जिंदल पावर लिमिटेड की ओर से श्री प्रदीप


टंडन ने कल हस्ताक्षर किए। जिंदल के वरिष्ठ अधिकारी श्री टंडन ने बताया कि 84.5 मेगावाट के
इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 केडब्ल्यूएच यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया


हैं।उन्होने कहा कि देश में बिजली के उत्पादन में वृद्दि के साथ ही मांग भी लगातार बढ़ रही है,वहीं
पर्यावरण के सामने चुनौतियां भी बढ़ रही हैं।सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर हम ऊर्जा की मांग


एवम पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं,वहीं पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते है।