जिम्स में तीन से पांच हजार रुपये में हो सकेगा स्तन कैंसर की सर्जरी
नोएडा, 05 मई )। राहत देने वाली एक खबर अब ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स)से आई है। जहां अब स्तन कैंसर का इलाज भी शुरू हो गया है।
नोएडा, 05 मई। राहत देने वाली एक खबर अब ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स)से
आई है। जहां अब स्तन कैंसर का इलाज भी शुरू हो गया है। इलाज में लाखों रुपये नहीं तीन से पांच हजार रुपये
ही खर्च होंगे। वहीं स्तन कैंसर के मरीजों को नोएडा व दिल्ली-एनसीआर के निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने
होंगे। जहां सर्जरी लाखों रुपये में होती है। जिम्स निदेशक ब्रिगेडियर डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि देश में
महिलाओं में होने वाले कैंसर में स्तन कैंसर सबसे आम है। अधिकतर महिलाएं स्तन में होने वाली गांठ व सूजन
को अनदेखा करती हैं, जिससे उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता।
यदि समय रहते स्तन कैंसर की जानकारी हो
जाए तो इसका इलाज संभव है। इसके लिए महिलाओं को जागरूक होने होगा।
35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं
को खासकर कि इस ओर अधिक ध्यान देना चाहिए।
महिलाओं को खुद से इसकी जांच समय-समय पर करते रहना
चाहिए। यदि उन्हें किसी तरह की सूजन व गांठ का अंदेशा होता है,
तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। स्तन कैंसर
का इलाज मल्टी डिसिप्लिनरी होता है।
जिम्स में स्तन कैंसर के लिए सर्जरी के साथ ही कीमोथेरेपी की भी सुविधा
शुरू हो गई है, जिसे बहुत ही किफायती दाम में किया जा रहा है,
जिसकी कीमत तीन से पांच रुपये है। पिछले
कुछ सप्ताह में छह मरीजों के स्तन कैंसर का सफल इलाज हुआ है।