जिला कारागार में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया

कारागार में निरूद्ध बंदियों को अवसाद से दूर किये जाने एवं समाज की मुख्य धारा से जुडें रहने के उद्देश्य से दिनांक 25.12.2022 से दिनांक 31.12.2022 तक कारागार में खेल सप्ताह का आयोजन

जिला कारागार में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया

बुलंदशहर 
कारागार में निरूद्ध बंदियों को अवसाद से दूर किये जाने एवं समाज की मुख्य धारा से जुडें रहने के उद्देश्य से

दिनांक 25.12.2022 से दिनांक 31.12.2022 तक कारागार में खेल सप्ताह का आयोजन बडें ही धूम-धाम से किया गया था जिसमें मुख्य रूप से बैडमिन्टन, क्रिकेट,

रस्साकसी, बोरा दौड, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड, कबड्डी इत्यादि खेलों को सम्मलित किया गया था।

इस खेल सप्ताह कार्यक्रम में कारागार में निरूद्ध बंदी खिलाडियों एवं कारागार के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग कर अपने अपने हुनर एवं प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया था। आज दिनांक 29.01.2023 को खेल सप्ताह

कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम/खिलाडियों को समाज सेवक श्री राजा सैफी गाजियाबाद एवं सदस्य श्री दानिश सैफी,

श्री जुबैर खान एवं श्री अयाज खान द्वारा ट्राॅफियाॅ (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार) वितरित कर बंदी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।

इसी दौरान 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बंदी कलाकारों को भी ट्रॉफियां एवं पुरस्कार वितरित किये गये।

आयोजन के दौरान कुल 29 ट्राॅफियों का वितरण खिलाडियों/टीम को किया गया।


टीम एवं विजेता खिलाडियों द्वारा खेल सप्ताह कार्यक्रम के दौरान विलक्षण एवं अद्भुत हुनर का प्रदर्शन किया गया जिसके लिए कारागार प्रशासन एवं श्री राजा सैफी समाज सेवक गाजियाबाद द्वारा सभी

खिलाडियों की प्रंशसा की गई एवं भविष्य में भी कारागार मे संचालित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया।

सभी बंदी खिलाडियों द्वारा पुरस्कार पाकर खुशी व्यक्त की गई तथा कारागार प्रशासन एवं समाज सेवक श्री राजा सैफी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।