जी-20 की तैयारी को लेकर नोएडा प्राधिकरण गंभीर

नोएडा, 24 मार्च (। जी-20 की मेजबानी को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में गंभीर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जी-20 की तैयारी को लेकर नोएडा प्राधिकरण गंभीर

नोएडा, 24 मार्च ( जी-20 की मेजबानी को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को स्वच्छ व
सुंदर बनाने की दिशा में गंभीर कार्यवाही शुरू कर दी है। विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए आज


शाम नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी शहर का दौरा करेंगी तथा
विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगी।

कल भी सीईओ इसी तैयारी को लेकर वर्क सर्किल 1-10 तक के
अधिकारियों व अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की।


सीईओ ने निर्देश दिए कि नए सेक्टर-146,162 और 164 के विकास के लिए जनवरी और फरवरी में
प्राइस बिड खुलनी थी। प्राइस बिड के बाद 10 दिन में कार्य अनुबंध हो जाना चाहिए थ। ऐसा नहीं


होने पर नाराजगी व्यक्त की। एक्सप्रेस-वे की रिसफेर्सिंग का काम 31 मार्च तक पूरा कराने के निर्देश
दिए। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट को लेकर राइट्स के साथ बैठक की जाए।


सीईओ ने निर्देश दिए कि सेक्टर-21ए स्टेडियम में पीपीपी मॉडल पर चल रहे क्रिकेट स्टेडियम, इंडोर
स्टेडियम और शूटिंग रेंज में राजस्व और सुविधाओं पर हो रहे खर्चे के संबंध में एक एस्क्रो खाता


खोला जाए। ये पैसा इसी खाते में जमा कराया जाए। एसीईओ को निर्देश दिए कि यहां अंतराष्ट्रीय
सुविधाओं का विकास किया जाए। सर्फाबाद स्टेडियम का रख-रखाव सही न होने के कारण वेंडर को


नोटिस जारी किया जाए। एमपी-3 पर पर्थला फ्लाइओवर, एक्सप्रेस-वे पर बन रहे दोनों अंडरपास का
काम 30 अप्रैल तक पूरा कराया जाए।


समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टर-18 के ऊपर स्थित कॉमर्शियल स्थल का संचालन किया
जाए। सेक्टर-18 में बने ओपन थियेटर के अलावा शहर में अन्य स्थानों पर ओपन थियेटर के लिए


स्थान तलाशा जाए। सेक्टर-14ए से महामाया फ्लाईओवर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सलाहकार
कंपनी चिन्हित की जाए जो इसका डिजाइन तैयार करे। जी-20 के लिए अधिकांश स्थानों पर


स्क्रपचलर के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाए। एनटीबीसीएल से जो भूति वापस लेनी है उसके
लिए जल्द बैठक की जाए।

सेक्टर-51,52 की कनेक्टिविटी के लिए एफओबी का काम में तेजी लाई
जाए।