जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने जमानत मांगी
नई दिल्ली, 05 जनवरी (। धन शोधन के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में सहयोग किया है।
नई दिल्ली, 05 जनवरी (। धन शोधन के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री
सत्येंद्र जैन ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में
सहयोग किया है। जैन ने कहा कि उनपर साक्ष्यों से छेड़छाड़ के प्रयास का भी कोई आरोप जांच
एजेंसी ईडी की ओर से नहीं लगाया गया है। जस्टिस डी.के. शर्मा के समक्ष जैन की ओर से पेश
अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल को पूछताछ के लिए जब भी समन भेजा गया, उन्होंने ईडी
के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग किया।
जैन ने न्यायालय को बताया कि ईसीआईआर (प्रवर्तन
मामला सूचना रिपोर्ट) के पंजीकरण के पांच साल बाद और कई मौकों पर जांच में शामिल होने के
बाद, उन्हें 30 मई, 2022 को गिरफ्तार किया गया। जमानत की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि
मौजूदा मामले में कोई अपराध की आय नहीं है बल्कि यह सिर्फ कल्पना पर आधारित है। इसके बाद
उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। मामले की सुनवाई
के दौरान ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने न्यायालय को ईडी ने मामले
में एक हलफनामा भी दायर किया है। इस पर जैन के वकील ने कहा कि वह इसका जवाब दाखिल
करेंगे।