डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं : रेल मंत्रालय

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (। रेल मंत्रालय ने डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की अटकलों को निराधार बताते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है।

डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं : रेल मंत्रालय

नई दिल्ली, 14 अप्रैल । रेल मंत्रालय ने डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की अटकलों को
निराधार बताते हुए कहा कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्टीकरण


जारी करते हुए कहा कि मीडिया का एक वर्ग पूछ रहा है कि क्या भारतीय रेलवे उन ट्रेनों पर सरचार्ज लगाने जा
रही है जो डीजल ट्रैक्शन पर चलाई जा रही हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सभी संबंधितों की जानकारी के लिए सूचित
किया जाता है कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है।

अटकलें निराधार हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ
दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था

कि रेलवे बोर्ड डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा
करने वाले यात्रियों पर 10 से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज(एचसीएस) या डीजल टैक्स लगाने की योजना
बना रहा है।

यह सरचार्ज लम्बी दूरी की उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजनों का इस्तेमाल कर आधी से
ज्यादा दूरी तक चलेंगी।