तम्बाकू के खिलाफ निकाली जनचेतना यात्रा व किया नुक्कड़ नाटक
नई दिल्ली, 02 जून । स्वामी दयानंद अस्पताल स्थित राजमाता विजयाराजे नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा विश्व तम्बाकू निषेद्ध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अस्पताल में आये मरीजों के मध्य जागरूकता
नई दिल्ली, 02 जून । स्वामी दयानंद अस्पताल स्थित राजमाता विजयाराजे नर्सिंग स्कूल की छात्राओं
द्वारा विश्व तम्बाकू निषेद्ध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अस्पताल में आये मरीजों के मध्य
जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा नाटक
के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस प्रकार धूम्रपान व तम्बाकू मानव जीवन के लिये दीमक का काम करता है
जिससे व्यक्ति न केवल अपने बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डालता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
पूर्वी दिल्ली के महासचिव डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि दो स्थानों पर जागरूकता रैली का आयोजन किया
गया, प्रातः 6.30 बजे पूर्वी दिल्ली फिजिशियन एसोसिएशन के साथ मिलकर यमुना खेल परिसर तक 150 से
अधिक चिकित्सकों ने पदयात्रा निकाली व रास्ते मे लोगो को तम्बाकू से होने दुष्प्रभावों के विषय मे बताया, खेल
पेरिसर के द्वार पर मंच के माध्यम से तम्बाकू को छोड़ने की शपथ दिलवाई गई, कार्यक्रम में जितेंद्र महाजन,
विधायक रोहताश नगर, डॉ. पारस गंगवाल, डॉ. कुमार गांधी अध्यक्ष, डॉ. हरीश गुप्ता, डॉ. राजीव गुप्ता डॉ. अखिल
भार्गव, डॉ. वाई पी जिंदल, डॉ. डी कुमार आदि ने हिस्सा लिया। डॉ. त्यागी ने बया कि एक अन्य कार्यक्रम में
स्वामी दयानंद अस्पताल में नर्सिंग यूनियन व नर्सिंग छात्राओं के साथ मिलकर जनचेतना रैली निकाली गई, इस
रैली के माध्यम से 100 से अधिक लोगो ने तीमारदारों व अस्पताल के कर्मचारियों के मध्य छोटे छोटे नारों द्वारा
तम्बाकू सेवन के कारण होने वाले नुकसानों के बारे में बताया व लोगो को धूम्रपान छोड़ने के लिये प्रेरित किया
गया, इस अवसर पर अस्पताल के एक कर्मचारी ने धूम्रपान छोड़ने की शपथ ली। कार्यक्रम में मेट्रन रेखा भल्ला,
नर्सिंग यूनियन अध्यक्ष बिंदु, सचिव तेजपाल, अतुल मुदगिल, अरुण, दीपक, अख़िला, ज्योति, शमा पूनम, शारदा,
विजयलक्ष्मी, आदि ने हिस्सा लिया।