दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक पिता के सामने आटा चक्की में फंस कर उसका पुत्र कई बार घूमता रहा

लखनऊ, 08 जून ( थाना गोसाईगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक पिता के सामने आटा चक्की में फंस कर उसका पुत्र कई बार घूमता रहा। जब तक आटा चक्की बंद हुई तब तब पिता के सामने बालक की मौत हो गई।

दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक पिता के सामने आटा चक्की में फंस कर उसका पुत्र कई बार घूमता रहा

लखनऊ, 08 जून । थाना गोसाईगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक
पिता के सामने आटा चक्की में फंस कर उसका पुत्र कई बार घूमता रहा। जब तक आटा चक्की बंद हुई


तब तब पिता के सामने बालक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दिनेश चन्द्र मिश्र के मुताबिक जयकुमार का छोटा बेटा अभय मुशीगंज स्थित
एक निजी स्कूल मे कक्षा पांच का छात्र है। गुरुवार सुबह पिता के साथ अभय गांव के चौराहे पर स्थित


ओमप्रकाश उर्फ दौलत की चक्की पर आटा पिसवाने गया था तभी उसके लोवर का नारा अचानक
साफटिन के पट्टे में फंस गया। अपने लाल को बचाने के लिए जयकुमार ने उसका लोवर छुड़ाने का


प्रयास किया तो वहीं दूसरी तरफ चक्की मलिक ओमप्रकाश चक्की बंद करने के लिए दौड़े। हालांकि जब
तक वह चक्की को बंद करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चक्की के पट्टे में लिपटने से अभय की


मौके पर ही मौत हो गई। पिता के आंखों के सामने बेटे की मौत हो जाने के बाद वह बदहवास होकर


जोर-जोर से रोने लगा और यही कह रहा था कि हमारी आंखों के सामने हमारे लाल की मौत हो गई और
वह कुछ नहीं कर पाया।


उसकी रोने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसआई रामनाथ कनौजिया


भी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर

अभय की मौत हो जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अभय की मां राते बिलखते हुए नंगे पांव
मौके की ओर भागी। घटना स्थल पर माता और पिता का रूदन को देखकर लोगों का कलेजा कांप गया।