दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

नई दिल्ली, 14 जुलाई राजधानी दिल्ली में यमुना तबाही मचा रही है. बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में खेल रहे तीन बच्चे डूब गए.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

नई दिल्ली, 14 जुलाई (राजधानी दिल्ली में यमुना तबाही मचा रही है. बताया जा रहा है कि
जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में खेल रहे तीन बच्चे डूब गए. लोगों ने किसी तरफ तीनों लड़के को पानी


से निकाला और आनन-फानन में बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को

मृत घोषित कर दिया. जहांगीरपुरी एमसीडी फ्लैट के पास भरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हुई है.
उनकी पहचान 8 साल के निखिल, 13 साल का आशीष और 14 साल के पीयूष के तौर पर हुई है.


जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले तीनों बच्चे कावड़ यात्रियों को देखने के लिए कांवड़ शिविर में गए थे.
उसी के पास खाली मैदान में पानी भरा देख वहां नहाने लगे. इसी दौरान खाली मैदान में एक गहरी


जगह पर तीनों डूब गए. यह पानी बारिश और यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते कई नाले ओवरफ्लो
हुए हैं. इस खाली ग्राउंड में पानी जमा होने की वजह से भारी जलभराव है. जब बच्चे डूबने लगे तो उन्हीं


के साथ के एक लड़के ने शिविर में मौजूद कुछ लोगों को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद वहां


मौजूद कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची और बच्चों को पानी से निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी
थी. तीनों ही मृतक बच्चे जहांगीरपुरी एच ब्लॉक के रहने वाले हैं.


इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि


तीनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. इनका पोस्टमार्टम ना किया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच


में जुटी है. बता दें, यमुना के बढ़े जलस्तर के चलते जहांगीरपुरी इलाके में भी नाले और सीवर का पानी
ओवरफ्लो कर रहा है.