दिल्ली के निजामुद्दीन में मजार का अवैध हिस्सा ढहाया

नई दिल्ली, 01 अप्रैल दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास एक प्रमुख सड़क के बगल में स्थित एक ;दरगाह; की जगह भारी सुरक्षा तैनाती के बीच शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

दिल्ली के निजामुद्दीन में मजार का अवैध हिस्सा ढहाया

नई दिल्ली, 01 अप्रैल। दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास एक प्रमुख
सड़क के बगल में स्थित एक ;दरगाह; की जगह भारी सुरक्षा तैनाती के बीच शनिवार को अतिक्रमण


हटाने की कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दक्षिण दिल्ली में
हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास इस अतिक्रमण रोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं दरगाह के


केयरटेकर यूसुफ बेग ने कहा कि सैयद अब्दुल्ला उर्फ भूरे शाह की दरगाह जो सब्ज बुर्ज के पास एक

भूखंड पर कायम है, मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने इसे
16वीं शताब्दी की एक डबल-गुंबददार मुगलकालीन स्मारक बताया।


अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की टीम ने शनिवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हजरत
निजामुद्दीन इलाके में मथुरा रोड के सामने मजार का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के


दौरान मजार के दोनों तरफ के रास्तों को रोक दिया गया। अवैध निर्माण गिराए जाने के बाद मलबा
हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों एसडीएम की ओर से
मजार के बाहर अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।


नोटिस जारी किए जाने के बाद करीब 13 मीटर का हिस्सा हटा भी लिया गया था, लेकिन फिर भी
अवैध हिस्सा बच गया था। इसको लेकर भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अवैध हिस्से


को नहीं हटाया गया। जिसके बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी की तरफ से कार्रवाई की गई। मजार के


बाहर लगी टिन शेड, दो कमरों और एक हिस्से की दीवार को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन का
कहना है कि यह हिस्सा सड़क के फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यस्त जाकिर हुसैन मार्ग के सामने वाले स्थल पर
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी


संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था। चूंकि यह दरगाह
संवेदनशील निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित है, इसलिए अर्धसैनिक बल के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में


लगाए गए थे। सुरक्षा बल के जवान आंसू गैस के गोलों से लैस थे। ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बल
के एक जवान ने कहा- हमें हर सूरत में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।