धन धन बाबा दीप सिंह शहीद के जन्मोत्सव पर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत
नजीबाबाद : धन धन बाबा दीप सिंह शहीद के जन्मोत्सव पर ताहरपुर गुरुद्वारा साहिब में चौधरी राकेश टिकैत ने मत्था टेक कर अरदास की और लंगर छका।
नजीबाबाद : धन धन बाबा दीप सिंह शहीद के जन्मोत्सव पर ताहरपुर गुरुद्वारा साहिब में चौधरी राकेश टिकैत ने मत्था टेक कर अरदास की और लंगर छका।
इस दौरान दूरदराज से आई संगत ने धन धन बाबा दीप सिंह जी के जन्मोत्सव पर गुरुद्वारे में पहुंच कर चरणों में माथा टेककर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया
धन धन बाबा दीप सिंह शहीद के जन्मोत्सव पर पिछले 24 दिसंबर से ताहरपुर गुरुद्वारा साहिब में पंजाब से आए रागी जत्थे संभरावला के मुख्य ग्रंथी सुखदेव सिंह ने गुरुवाणी संकीर्तन पाठ ने सुनाकर संगत को निहाल
कर दिया । धन धन बाबा दीप सिंह शहीद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर संगत में आए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन की सफलताओं के पीछे सिख बाबा द्वारा चलवाये गए
लंगर भी हैं। अगर बाबाओं के लंगर न चलते तो आंदोलन इतना लंबा चलाने में बहुत दिक्कत आती। चौधरी राकेश टिकैत ने बाबा दीप सिंह ने शहीद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनकी बहादुरी और
सत्यनिष्ठा को सभी से अपने जीवन में अपनाने का से आशन किया। समागम में भूरीवाले बाबा जग्गा, गेंडी खाता गुरूद्वारे से जत्थेदार बाबा पम्मा सिंह, गुरुद्वारा प्रधान मलकीत सिंह, सचिव जसवीर सिंह, प्रदेश सचिव
सुखपाल सिंह एवं कमेटी की देख रेख करता जसपाल सिंह और अन्य सहयोगी जगतार सिंह, गुरदेव सिंह, महल सिंह, रविंदर सिंह, संदीप सिंह खैरा, जसपाल सिंह खैरा, हरविंदर सिंह, रंजीत सिंह इत्यादि संगत की
सेवा में रहे। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, युवा जिलाध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, जिला महासचिव सोनू चौधरी, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सरदार संदीप सिंह भुल्लर, जिला सचिव अतुल डबास, जिला संगठन मंत्री मुकुल चौधरी, ब्लॉक महासचिव वीरेश राणा आदि मौजूद रहे।