नागौर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 20 अप्रैल राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के मारोठ पुलिस थाने के कांस्टेबल रामनिवास को एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए

नागौर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 20 अप्रैल ( राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नागौर जिले के
मारोठ पुलिस थाने के कांस्टेबल रामनिवास को एक मामले में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए


आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज
महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सीकर इकाई को शिकायत की कि उसके भाई के


विरुद्ध दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में परिजनों के नाम निकालने की एवज में कांस्टेबल ने एक लाख
रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

प्रियदर्शी ने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन के बाद एसीबी
टीम ने गुरुवार को नागौर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए कांस्टेबल रामनिवास निवासी सीकर जिले में


रींगस के सामोता का बास को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
कर लिया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने सत्यापन के दौरान ही परिवादी से पांच हजार रुपए ले


लिए थे। मामले में अनुसंधान अधिकारी एवं अन्य की भूमिका की भी जांच की जा रही है।