निकाय चुनाव गौतमबुद्धनगर पुलिस ने संभाली कमान
ग्रेटर नोएडा, 12 अप्रैल (आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
ग्रेटर नोएडा, 12 अप्रैल आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर गौतमबुद्धनगर
कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो
इसके लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह बनाए हुए हैं। पुलिस
कमिश्नर ने मंगलवार को दनकौर थाने का औचक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आगामी नगर
निकाय चुनाव की सभी तैयारियों को समय से पूरा करने और चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के
निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दनकौर थाने के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि चुनाव से पूर्व
सभी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उन्हें भारी मुचलके में पाबंद किया जाए। हिस्ट्रीशीटर
व अपराधिक छवि के लोगों को चिन्हित कर उन पर सतर्क निगरानी रखी जाए। पुलिस अधिकारी
बूथों का भ्रमण कर संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करें और वहां पर पुलिस अधिकारी फुट पेट्रोलिंग
कर लोगों को शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए प्रेरित करें।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर
संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की संघनता से चैकिंग, वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अभियान
चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। चुनाव से पूर्व केन्द्रीय अद्र्धसैनिक, पुलिसबल के ठहरने की
व्यवस्थाओं को पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक
दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त साद
मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त-3 पवन कुमार, थाना
दनकौर प्रभारी संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।