नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दबोच ही लिया संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को

नोएडा, 03 जुलाई कथित तौर पर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से नोएडा आई महिला आखिरकार नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया गया है,

नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने दबोच ही लिया संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को

नोएडा, 03 जुलाई  कथित तौर पर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से नोएडा आई महिला
आखिरकार नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिरासत में


ले लिया गया है, और विस्तार से पूछताछ की जा रही है। मामला पाकिस्तान से जुड़ा होने के कारण
अन्य जांच एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।


आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची से रबूपुरा आई संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को
पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीम बनाई थी। नोएडा पुलिस कमिश्नरी के प्रवक्ता ने बताया कि तीन


अलग अलग टीम गठित करके पाकिस्तानी सीमा हैदर की तलाश की जा रही थी। इस तलाश में LIU व


इंटेलिजेंस के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी लगाया गया थी। एक जानकारी के अनुसार मथुरा में
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लोकेश मिली थी।


आपकेा बता दें कि चार दिन पहले एलआईयू को भनक लगी थी कि पाकिस्तान की एक संदिग्ध महिला
अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा में अपने तथाकथित प्रेमी सचिन के साथ रह रही है। जैसे ही पुलिस ने


छानबीन शुरू की तो वह महिला अपने बच्चों समेत फरार हो गई। उस महिला का नाम सीमा हैदर
बताया जा रहा है।

वह पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली बताई जा रही है। बताया यह भी जा
रहा है कि रबूपुरा में एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन नामक प्रेमी के बुलावे पर वह


नेपाल के रास्ते रबुपुरा में आई थी। सीमा हैदर की मुलाकात सचिन से पबजी ऐप पर होना बताई जा रही
है। कुछ लोग इस मामले केा धर्मांतरण से जोड़कर भी देख रहे हैं।


एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में
एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ घूम रही है। यह सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीमें


गठित की गई और लोकल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से थाना
रबूपुरा पुलिस द्वारा पाकिस्तानी महिला को ट्रेस कर लिया गया है। शुरुआती जानकारी में महिला का


नाम सीमा गुलाम हैदर है जो पब्जी गेम के माध्यम से रबूपुरा निवासी सचिन पुत्र नेत्रपाल के संपर्क में
आई थी और सचिन के साथ रहने के लिए नेपाल के जरिए भारत पहुंची थी। इस संबंध में विस्तार से


जानकारी हासिल की जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि इस संबंध में अन्य जांच एजेंसियों को सूचित
कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को जारी की जाएगी।