नोएडा में कुत्ता पालने के लिए तय की गई नई शर्त
नोएडा, 26 मई ( जिन लोगों ने अपने पालतू जानवरों मसलन कुत्तों तथा बिल्लियों का नोएडा प्राधिकरण में पंजीकरण नहीं कराया है।
नोएडा, 26 मई ( जिन लोगों ने अपने पालतू जानवरों मसलन कुत्तों तथा बिल्लियों का
नोएडा प्राधिकरण में पंजीकरण नहीं कराया है। उनके लिए 1 जून से विशेष अभियान शुरू हो रहा है।
यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने दी है।
उन्होंने कहा कि जिन कुत्तों व बिल्लियों का पंजीकरण नहीं हुआ है उनकी सूची आरडब्ल्यूए, एओए से
मिल गई है। जिसे सेक्टर वाइज कंपाइल किया जा रहा है। ये रजिस्ट्रेशन एनएपीआर एप के जरिए
किया जाता है। अब तक कुल 5914 पैट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें 70 कैट है।
प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि लगातार कैंप और प्रचार प्रसार के बाद भी लोग
अपने पैट का रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे है। इसलिए ये ड्राइव चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नोएडा
में कैट और डॉग का सालाना रजिस्ट्रेशन और रिन्यू चार्ज 500 रुपए है। देसी नस्ल के डॉग के लिए
प्रति व्यक्ति 10 डॉग के रजिस्ट्रेशन में कोई शुल्क नहीं है। इन देसी नस्ल के रजिस्टर्ड डॉग को
एनिमल बर्थ कंट्रोल कैंपस में नसबंदी एवं प्रथम टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।
ये है पंजीकरण और नवीनीकरण की शर्त
1. सभी पैट मालिकों प्रत्येक डॉग का अलग अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
2. नोएडा प्राधिकरण गुण और दोष के आधार पर आवेदन को जारी और निरस्त कर सकता है।
3. पैट डॉग के नसबंदी, टीकाकरण कार्ड उपलब्ध कराने के बाद ही नवीनीकरण किया जाएगा।
4. रजिस्ट्रेशन अवधि पूरी होने से पहले ही आवेदक को नवीनीकरण के लिए एसएमएस भेजा जाएगा।
5. रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक मान्य होगा, इसके बाद दोबारा नवीनीकरण कराना होगा।
7. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच नवीनीकरण कराना होगा।
8. 1 मई के बाद 31 मई के पहले आवेदन करने पर 200 रुपए इसके बाद रोजाना 10 रुपए जुर्माना
लगाया जाएगा।