नोएडा में मेड की नापाक हरकत ने सभी को चौंकाया

ग्रेटर नोएडा,उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घर पर काम करने के लिए रखी गई एक मेड की चौंकाने वाली हरकत सामने आई है।

नोएडा में मेड की नापाक हरकत ने सभी को चौंकाया

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घर पर काम करने के लिए रखी गई
एक मेड की चौंकाने वाली हरकत सामने आई है। मेड की सारी हरकत मकान में लगे सीसी टीवी


कैमरे में कैद हो गई। मेड की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें मेड
बाल्टी में पेशाब करते हुए नजर आ रही है और इसी बाल्टी से वह फ्लैट में पोछा लगाती नजर आ


रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी के फ्लैट में घरेलू सहायिका (मेड) ने पानी
में पहले पेशाब किया और उसके बाद उसी से पूरे फ्लैट में पोछा लगा दिया। उसकी यह करतूत फ्लैट


में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


इस संबंध में नोएडा पुलिस ने विस्तृत जानकारी दे दी है। नोएडा कमिश्नर के मीडिया सेल द्वारा
जारी की गई जानकारी के मुताबिक यह पूरा प्रकरण सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के संज्ञान


में आया था। सूचना यह थी कि थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत अजनारा होम्स सोसायटी के फ्लैट में मेड
का काम करने वाली महिला द्वारा पौछा लगाते वक्त आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा था। जब इस


प्रकरण की जांच की गई तो पाया गया कि सवेरा खातून निवासी ग्राम इटेड़ा, थाना बिसरख,

गौतमबुद्धनगर मूल निवासी दाधीकोतवारी, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल जो अजनारा होम
सोसायटी में शिकायर्ता के यहां मेड का काम करती है।

24 मई 2023 को घर में सफाई करने के
दौरान आरोपी महिला द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

फ्लैट मालकिन द्वारा दी गई तहरीर
के आधार पर थाना बिसरख पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरेापी सवेरा खातून को


नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, महिला फ्लैट के कॉमन एरिया में करीब 30 सेकेंड
तक पोछा लगाती है। कामन एरिया में पोछा लगाने के बाद वह पोछे के कपड़े को बाल्टी में धोने के


लिए लाती है तो उसी दौरान वह बाल्टी में पेशाब करती है। उसके बाद कपड़े को पानी में डुबोकर
फ्लैट के अन्य हिस्से में करीब तीन मिनट तक पोछा लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।


वीडियो प्रसारित होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि महिला से पूछताछ की गई है। उसने कबूल


किया है कि उसने पानी में पेशाब करने के बाद उसी से पोछा लगाया। उसने ऐसा क्यों किया, इस
बारे में उसने कोई जवाब नहीं दिया है। मामले की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है।


किसी और समुदाय का है फ्लैट मालिक : जांच के दौरान पता चला है कि महिला फ्लैट में करीब छह
महीने से काम कर रही थी। उसके फ्लैट मालिक किसी और समुदाय का है। करीब छह महीने पहले


महिला फ्लैट मालिक से नौकरी मांगने के लिए आई थी तो उन्होंने उसको नौकरी पर रख लिया था।
ऐसे में संभावना है कि महिला पूर्व में भी ऐसी हरकत कर चुकी होगी।