पति के पीटने से घायल हुई बुजुर्ग ने दम तोड़ा
नई दिल्ली, 13 अप्रैल । भजनपुरा में पति के पीटने से घायल हुई बुजुर्ग महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अप्रैल को मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था,
नई दिल्ली, 13 अप्रैल भजनपुरा में पति के पीटने से घायल हुई बुजुर्ग महिला ने अस्पताल में दम तोड़
दिया। पांच अप्रैल को मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था,
जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में 60
वर्षीय पत्नी महादेवी की डंडे से पिटाई कर दी थी। जीटीबी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। पुलिस ने
मंगलवार को मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
महादेवी भजनपुरा के विजय पार्क इलाके में रहती थीं। परिवार में पति, बेटा नंद किशोर और बहू समेत अन्य
सदस्य हैं। बेटा नंद किशोर गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। पुलिस को दी गई शिकायत के
अनुसार, पांच अप्रैल को दिन में नंद किशोर के पास पत्नी का फोन आया। पत्नी ने बताया कि पापा डंडे से मम्मी
को मार रहे हैं। नंद किशोर तुरंत घर पहुंचा, जहां उसकी मां घायल पड़ी थीं और उनका हाथ टूट गया था। नंद
किशोर मां को तुरंत जीटीबी अस्पताल लेकर गया, जहां उपचार शुरू किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने फोन कर
पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महादेवी ने पति के खिलाफ कोई बयान देने और कार्रवाई करने से
मना कर दिया।
बताया जाता है कि अस्पताल में सोमवार को अचानक महादेवी की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इसके
बाद अस्पताल ने फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे नंद किशोर का बयान लिया। पुलिस
ने मामले में मंगलवार को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को महादेवी का
शव परिजनों को सौंप दिया।
नंद किशोर ने बताया कि पांच तारीख को उसके पिता एक बर्तन से आटा निकाल रहे थे। तब उसकी मां ने उन्हें
दूसरे बर्तन से आटा निकालने के लिए कहा था।
इस बात पर नंद किशोर के पिता नाराज हो गए और डंडे से उसकी
मां पर हमला कर दिया था। इससे बुजुर्ग का हाथ टूट गया था। बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।