पत्नी से छेड़छाड़ पर बडे भाई की सिर में डंडा मारकर हत्या

नोएडा, 24 अप्रैल पत्नी से छेड़छाड़ करने पर युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और उसका शव सेक्टर-14ए के पास फेंककर फरार हो गया।

पत्नी से छेड़छाड़ पर बडे भाई की सिर में डंडा मारकर हत्या

नोएडा, 24 अप्रैल  पत्नी से छेड़छाड़ करने पर युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी
और उसका शव सेक्टर-14ए के पास फेंककर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की


पहचान कर 30 मिनट में हत्यारोपी भाई को घटनास्थल के पास से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत
में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी से छेड़छाड़ करने पर हत्या करने की
बात सामने आई है।


जानकारी के अनुसार मूलरूप से नेपाल के काठमांडू निवासी 45 वर्षीय धर्मा धामी सेक्टर-27 में राजेंद्र
गोयल के घर पर रहकर मजदूरी करता था।

यहीं पर उसका चचेरा भाई किशन धामी अपनी पत्नी के
साथ रहता था। किशन कुक था, जबकि धर्मा मजदूरी करता था।

आरोप है कि धर्मा अकेला पाने पर
किशन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था, कई बार उससे बदसलूकी भी कर चुका था। उसे काफी


समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। रविवार की रात किशन ने योजना बनाकर धर्मा को शराब पीने
के लिए सेक्टर-14ए के पास बुलाया। दोनों ने वहां पर शराब पी, जिसके बाद किशन ने पत्नी के


साथ छेड़छाड़ का मामला छेड़ा। दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद
किशन ने आक्रोश में आकर धर्मा के सिर पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।


वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी किशन मौके से फरार हो गया। सुबह के समय किसी ने


पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। दोपहर तक मृतक की शिनाख्त कर घटनास्थल के पास से
हत्यारोपी को भी पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही


है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने मामले में
कई खुलासे किए हैं।


मृतक की पत्नी की हो चुकी मौत
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी हैं, उसका एक बेटा भी हैं। पत्नी


की मौत के बाद उसने भाई की पत्नी पर गंदी नियत रखनी शुरू कर दी। इसको लेकर दोनों के बीच
पूर्व में भी विवाद हो चुका था।

हत्यारोपी को मृतक की पहचान के मात्र 30 मिनट में पकड़ कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया


गया। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने इनाम देने की घोषणा की है।
-शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी