परिवार नियोजन सही लेकिन विशेष समुदाय पर निशाना नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली, 01 अप्रैल । राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने कहा कि देश में आबादी को नियंत्रित करने के लिए परिवार नियोजन को लोकतांत्रिक ढंग से लागू किया जाना चाहिए

परिवार नियोजन सही लेकिन विशेष समुदाय पर निशाना नहीं होना चाहिए

नई दिल्ली, 01 अप्रैल । राज्यसभा में आज विपक्षी सदस्यों ने कहा कि देश में आबादी को नियंत्रित
करने के लिए परिवार नियोजन को लोकतांत्रिक ढंग से लागू किया जाना चाहिए और इसमें किसी विशेष समुदाय
को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम ने शुक्रवार को राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के राकेश सिन्हा के
निजी विधेयक ‘जनसंख्या विनियमन विधेयक 2019’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विधेयक के प्रावधान
देखकर लगता है

कि इसमें एक विशेष समुदाय पर निशाना साधा गया है जो अनुचित है।
तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कहा कि वह परिवार नियोजन का समर्थन करते हैं

लेकिन विधेयक के उस
प्रावधान से वह सहमत नहीं हैं जिसमें राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पर नये सिरे से विचार करने की बात कही गयी है।


उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को बढावा देने का सबसे अच्छा तरीका महिलाओं को साक्षर बनाना तथा उनका
सशक्तिकरण करना है।


द्रमुक के तिरूचि शिवा ने कहा कि जो राज्य परिवार नियोजन का सही तरीके से पालन करते हुए जनसंख्या
नियंत्रण कर रहे हैं उन्हें दंडित किया जा रहा है

। उन राज्यों की सीटें कम की जा रही हैं तथा विभिन्न योजनाओं के
तहत उन्हें दी जाने वाली राशि भी कम की जा रही है।