पुरानी रंजिश चलते दो बच्चों की हत्या
पलवल, 24 अगस्त ( पलवल जिले के उपमंडल हथीन में पुरानी रंजिश के चलते गहलब गांव में दो किशोरों की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई।
पलवल, 24 अगस्त पलवल जिले के उपमंडल हथीन में पुरानी रंजिश के चलते गहलब गांव में दो
किशोरों की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। दोनों दुकान पर बैठे हुए थे। आरोप है कि गांव के ही गजेंद्र ने
ट्रैक्टर को बैक करके मनीष (13) पर चढ़ा दिया। उसके पास बैठा आकाश भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मारा
गया। दोनों की हत्या के बाद आरोपी के परिजनों ने उनको धमकाया कि पुलिस को कुछ बताया तो गंडासे से काट
देंगे। पुलिस ने मां-बेटे पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा
रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उसका बेटा जब दौड लगाने जाता है तो गजेंद्र उसके साथ गाली-गलौज कर हाथापाई
करने लगा। दो दिन पूर्व भी गजेंद्र ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। उनकी
गांव में परचून की दुकान है, जिससे वे अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। 23 अगस्त को देर शाम बेटा मनीष
और मितरोल गांव निवासी 14 वर्षीय आकाश जो उनके पडोस में अपने मामा के पास रहता है, दुकान पर बैठे हुए
थे। उसी दौरान गजेंद्र षडयंत्र के तहत अपने ट्रैक्टर को बैक गियर में लगाकर लाया और दुकान पर बैठे मनीष पर
ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ा दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान दुकान पर बैठा आकाश भी ट्रैक्टर-ट्राली की
चपेट में आ गया और उसकी भी मृत्यु हो गई।
देवेंद्र ने बताया कि हत्या करने के बाद गजेंद्र व उसकी मां महेंद्री वहां आए और कहने लगे की यदि इस बारे में
कोई पुलिस में शिकायत की तो उसे भी गंडासे से काट देंगे।
उसका आरोप है कि उसके बेटे की हत्या करने की
नियत से ही ट्रैक्टर को बैक गियर में डाला गया था। यह सब कुछ आरोपियों ने षडयंत्र के तहत किया है।
बहीन थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गहलब गांव निवासी देवेंद्र ने दी शिकायत में कहा है कि 2 माह पूर्व
उसके 13 वर्षीय बेटे मनीष कुमार को गांव के ही निवासी गजेंद्र ने गालियां दी और उसके साथ हाथापाई की थी।
जिसकी शिकायत लेकर वह जब गजेंद्र के पिता नरवीर और नरवीर की पत्नी महेंद्री से की तो उल्टा उसके साथ ही
गाली-गलौच की।
जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक मनीष के पिता देवेंद्र की शिकायत पर गजेंद्र
और उसकी मां महेंद्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार दोपहर को नागरिक अस्पताल में
दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और
पुलिस बल मौजूद था।