पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के ;अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
शाहजहांपुर (उप्र), 20 जुलाई (शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के कथित अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलवा दिया।
शाहजहांपुर (उप्र), 20 जुलाई ( शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं पूर्व
विधायक रोशनलाल वर्मा के कथित अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलवा
दिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने यहां बताया कि जिले के निगोही क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की बनवायी 18 दुकानों को अवैध तरीके से अतिक्रमण करके
आगे बढ़ा लिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन की एक टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में
बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण को हटवा दिया।
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा को
हाल में एक नोटिस भेजकर परताजपुर में बनी 18 दुकानों के सामने किया गया पक्का अतिक्रमण हटाने
को कहा गया था, मगर उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। उन्होंने कहा कि इस पर आज मजिस्ट्रेट तथा
पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटा दिया गया है।
रोशनलाल वर्मा का कहना है कि उन पर सरासर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर
सहित पूरे प्रदेश में ऐसा अतिक्रमण है, मगर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा उनका लगातार
उत्पीड़न कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि वह उनके 25 कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में जेल भेजवा
चुकी हैं और सपा कार्यकर्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही हैं।
उधर, भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा का कहना है कि पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के सभी आरोप
निराधार हैं। उन्होंने कहा कि आज जो भी कार्रवाई हुई है उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा
कि जब से वह विधायक चुनी गयी हैं, तब से वर्मा लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं, मगर अभी तक
उनका लगाया एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है।
रोशनलाल वर्मा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर तिलहर सीट से विधायक चुने
गये थे। मगर पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से ऐन पहले वह भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो
गये थे। उन्हें तिलहर सीट से ही टिकट दिया गया था लेकिन वह भाजपा की सलोना कुशवाहा से हार
गये थे।