बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर चुराए कैश

नोएडा, नोएडा शहर के आवासीय सेक्टरों में बंद पड़े घरों और फ्लैटों के ताले तोडक़र उसमें चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश थाना सेक्टर-58 पुलिस ने किया है।

बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर चुराए कैश

नोएडा,नोएडा शहर के आवासीय सेक्टरों में बंद पड़े घरों और फ्लैटों के ताले
तोडक़र उसमें चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश थाना सेक्टर-58 पुलिस ने किया है। यह


गिरोह सोने-चांदी और नकदी को छोडक़र बाकी सामान सेक्टर-31 में गिरोह से जुडे एक कबाडी को
बेंच देते थे।


थाना सेक्टर-58 में हुई प्रेसवार्ता में डीसीपी हरीशचंद्र व एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि
पुलिस ने छोटा डी-पार्क सेक्टर-62 के पास से घरों में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इस


गिरोह में जुबेर पुत्र इदरीश, मशील पुत्र नसीबुल, मोहम्मद मिन्हाज आलम पुत्र रसूलमिया, मुरसलीम
उर्फ मुर्रू पुत्र मुस्तकीम तथा श्रीमती गुलफसा पत्नी जमशेद को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास


से ज्वैलरी, घडिय़ां, मोबाइल फोन, रजाई, कपड़े, जूते, घरेलू बर्तन, देवी-देवताओं की मूर्तियां, विभिन्न
देशों के सिक्के व विदेशी यूरो तथा सामान ले जाने वाला एक ऑटो बरामद हुआ है।


पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि जुबेर, मशील, मोहम्मद मिन्हाज व गुलफमा बंद पड़े
मकानों की दिन में रेकी कर लेेते थे और रात में उसी घर का ताला तोडक़र कीमती सामान व घरेलू


सामान चोरी कर लेते थे। इस सामान को नोएडा के सेक्टर-31 में काम करने वाले कबाड़ी मुरसलीम
को बेंच देते थे तथा सोने-चांदी का सामान अपने पास रख लेते थे। इन लोगों ने कई बंद फ्लैटों में


चोरी की है। गिरोह के पास से एक बैग मिला है जिसमें पेचकश, कटर, ड्रिल मशीन, शीशा काटने


वाला कटर आदि रखा हुआ था। इस गिरोह के सदस्य गेट की ग्रिल काटकर मकानों के अंदर घुसते
थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे।