बरसात में जानलेवा हो जाते हैं विद्युत विभाग के पैनल बॉक्स -वृंदावन में पैनल बॉक्स में करंट उतरने से हुई तीन गोवंश की मौत
मथुरा, 24 जनवरी (। विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर गौवंश की जान ले ली। रात को हुई बारिश के बाद खुले पड़े पैनल बॉक्स में आए करंट से तीन गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई।
मथुरा, 24 जनवरी (। विद्युत विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर गौवंश की जान ले
ली। रात को हुई बारिश के बाद खुले पड़े पैनल बॉक्स में आए करंट से तीन गौवंश की दर्दनाक मौत
हो गई। विभागीय अधिकारी हर बार की तरह घटना से आंखें मूंदे नजर आए। रात हुई बारिश के बाद
नगर के दो अलग अलग इलाकों में करंट फैलने से तीन गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति नगर में खुले पैनल बॉक्स से फैले करंट की चपेट में आकर गोवंश
में तड़पते हुए दम तोड दिया। ठीक इसी तरह अनाज मंडी में भी करंट लगने से गौवंश की मौत हो
गई। जबकि दोनो ही इलाकों से स्कूली बच्चों के अलावा लोगों की अच्छी खासी आवाजाही होती है।
यहां ज्ञात रहे कि बीते कुछ महीने पहले भी किशोरपुरा और परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में भी गौवंश की मौत
हो चुकी है।
इधर सूचना पाकर पहुंची गौ भक्तो की टीम ने मृत गौवंशो को जेसीबी की मदद से
जमीदोज करा दिया है।