बारिश के चलते हुए फाल्ट ने कई स्थानों पर गुल की बिजली

गाजियाबाद, 28 जुलाई (शुक्रवार को दोपहर को हुई तेज बारिश ने जिले में लोगों के लिए जलभराव के अलावा बिजली कटौती की परेशानी भी पैदा कर दी।

बारिश के चलते हुए फाल्ट ने कई स्थानों पर गुल की बिजली

गाजियाबाद, 28 जुलाई (शुक्रवार को दोपहर को हुई तेज बारिश ने जिले में लोगों के लिए
जलभराव के अलावा बिजली कटौती की परेशानी भी पैदा कर दी। दोबारा शुरू होने की प्रक्रिया से गुजर


रहे कान्हां उपवन सबस्टेशन में भी जलभराव के कारण व्यवधान पैदा हो गया। हालांकि शाम तक हालात
फिर से सामान्य हो गए। सबस्टेशन के देर रात तक चालू होने की उम्मीद है। करीब एक घंटे तक

लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने अलग अलग स्थानों पर गंभीर जलभराव के हालात पैदा कर दिए।
बारिश के दौरान फाल्ट होने के कारण जिले के लोहियानगर, विजयनगर, घूकना मोड़,सेवानगर, प्रताप


विहार, लाल कुआं, शास्त्रीनगर, व राजेंद्रनगर समेत दर्जन भर से अधिक स्थानों पर पांच से छह घंटे से
अधिक के लिए बिजली गुल रही है। बिजली कटौती के कारण लोगों का काफी परेशानी का सामना करना


पड़ा। देर शाम तक ही सभी स्थानों पर फाल्ट को सही कराया जा सका है। इसके अलावा दोबारा शुरू को
तैयार कान्हां उपवन उपकेंद्र में भी बारिश का पानी भरने के चलते निगम कर्मियों के लिए भारी समस्या


पैदा हो गई। बारिश रूकने के बाद पानी निकलवाकर प्रक्रिया फिर से चालू किया गया। सबस्टेशन के देर
रात में चालू होने की उम्मीद है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप का कहना है कि बाढ़


के चलते बंद किए सबस्टेशन चालू होने की हालत में है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी
जाएगी।