बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 50 हजार की ठगी

गाजियाबाद, 10 सितंबर )। साइबर ठग बिजली का बिल अपडेट कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इसी तरह का मामला नंदग्राम थाने में आया

बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 50 हजार की ठगी

गाजियाबाद, 10 सितंबर । साइबर ठग बिजली का बिल अपडेट कराने के नाम पर ठगी
कर रहे हैं। इसी तरह का मामला नंदग्राम थाने में आया है। थानाक्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले


एक व्यक्ति ने बिल अपडेट कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित राधेश्याम वर्मा ने बताया कि वह मेरठ रोड स्थित कृष्णा नगर में रहते हैं। उनके पास एक


फोन आया। फोन पर बात करने वाले ने कहा कि वह बिजली घर से बोल रहा है। उनका बिजली का
बिल अपडेट करना है। इसके लिए उन्हें दस रुपये का रिचार्ज कराना होगा। उसने एक साइट बताई


और उसपर दस रुपये की पेमेंट करने को कहा। उस साइट पर दस रुपये की पेमेंट की तो साइबर ठग
ने उनके खाते से पहली बार में 48,528 रुपये और दूसरी बार में 1,400 रुपये निकाल लिए। उनके


खाते से कुल 49,928 रुपये निकाल लिए। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर
मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।