बेटी फॉउंडेशन ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह कराया
नई दिल्ली, 27 मार्च प्रधानमंत्री जी के विजन ;बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ;* के मिशन को आगे बढ़ाते हुए बेटी फॉउंडेशन द्वारा आज सामूहिक रूप से 21 कन्याओं का तृतीय वार्षिक विवाह समारोह पूरे वैदिक, धार्मिक व परंपरागत रूप से सम्पन हुआ।
नई दिल्ली, 27 मार्च प्रधानमंत्री जी के विजन ;बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ* के मिशन को आगे बढ़ाते हुए
बेटी फॉउंडेशन द्वारा आज सामूहिक रूप से 21 कन्याओं का तृतीय वार्षिक विवाह समारोह पूरे वैदिक, धार्मिक व
परंपरागत रूप से सम्पन हुआ। जिसमे कई गणमान्य अथिति उपस्थित रहे।
बेटी फॉउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी
ने बताया कि लोगों के आपके मार्गदर्शन व आशीर्वाद के बिना कोई भी शुभ कार्य पूरा नही होता। अनुज भाटी ने
बताया कि अभी तक हम गैर सरकारी व सरकारी अनुदान से अब तक 138 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक
विवाह के माध्यम से घर बसाने व नया जीवन प्रारंभ करने का जो हमने संकल्प लिया था, वो आज संकल्प के
साथ सफलतापूर्वक निरंतर जारी है। बेटी फाउंडेशन द्वारा इस बार जन सहयोग से 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह
कार्यक्रम के माधयम से दिनांक 27 मार्च (रविवार) 2022 को दिल्ली के छतरपुर मंदिर प्रांगण में घूम धाम से
सम्पन किया। जिसमें 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह उन्हीं के घरेलू रीति-रिवाजों के अनुरूप किया
गया है। फाउंडेशन ने परिवार चलाने के लिए घरेलू सामान, गहने, कपड़े व नगदी आम जन के सहयोग से प्रदान
की। अनुज भाटी, अध्यक्ष बेटी फाऊंडेशन कहना है कि आमतौर पर देखा गया है कि निम्नवर्ग के परिवारों में
अशिक्षा व समय से शादी ना हो पाने के कारण अधिकतर बेटियां सामाजिक उत्पीड़न की शिकार होती हैं, जिसका
कई सामाजिक समूह फायदा उठाते हैं और जिससे लव जिहाद व उससे भी ज़्यादा गंभीर मामले उत्पन्न होते हैं,
जिसके कारण बेटियां सामाजिक कुरीतियों का शिकार हो जाती है। आज बच्चियों के खिलाफ आपराधिक मामले
बढ़ते जा रहें है। गरीब परिवार के माता पिता दहेज या आर्थिक स्थिति के कारण समय से लड़कियों की शादियां
नही करवा पाते हैं। उन्होंने बताया कि उन सभी परिवार वालो के लिये हमारी बेटी फाउंडेशन और सहयोग करने
वालो ने संकल्प लिया है कि उन गरीब परिवार वालों की उम्मीदों को सफल बनाने के लिये हम लगातार प्रयासरत
रहेंगे। अनुज भाटी ने कहा कि कन्या-दान महा दान होता है।
इसी को मध्यनज़र रखते हमारी फाउंडेशन से जो हो
सकता है, हम सदा ईश्वरीय अनुष्ठान में अपनी उपस्थिति भागीदारी व इन बेटियों को आशीर्वाद देने में प्रयासरत
रहेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी दान करता रहे जिन्होंने कन्या दान करने के साथ माता पिता का रूप भी
निभाया विवाहके एक कन्या दान किया इसमें पूनम वधावन, मयंक गुप्ता, सोनिया मेहता, मधु रुचि लम्बा, उर्वशी
मित्तल, मनोज द्वार जैन, ने भी सभी जरूरमंद परिवार को समाजिक मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ दहेज के
लोभी परिवारों के मनोबल को परास्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। इस सामूहिक विवाह समारोह में
दिल्ली तथा अन्य राज्यों से भी कई विशिष्ट अथितियों ने भी विवाह समारोह की शोभा बढ़ाई।