भजनपुरा में निकाली गई कलश यात्रा
नई दिल्ली, 20 मार्च । शिव दुर्गा मंदिर गांव गढी मेंडू भजनपुरा मे 20 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
नई दिल्ली, 20 मार्च शिव दुर्गा मंदिर गांव गढी मेंडू भजनपुरा मे 20 मार्च से श्रीमद भागवत कथा का
आयोजन किया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य मे आज भजनपुरा क्षेत्र मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूर्व निगम
पार्षद रेखा रानी भी बडे श्रृदाभाव से सभी के साथ कलशयात्रा मे शामिल रही
, इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मे
महिलाए सम्मिलित हुई। सभी महिलाओ ने पीले रंग के वस्त्र और लाल रंग की चुनरी पहनकर, सर पर कलश
रखकर बडे आनन्द से जय श्रीश्याम के नारो के साथ कलश यात्रा मे भाग लिया।
मंदिर मे एकत्रित सभी श्रृदालुओ
को पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ पहले कलश पूजा करवाई, परिक्रमा करवाई।
उसके पश्चात गांव गढी मेंडू की
सभी गलियो से और भजनपुरा ए ब्लॉक से यात्रा निकली।
कलश यात्रा के दौरान सारे क्षेत्र मे ढोल-नंगाडो के साथ
नाचते गाते झूमते हुए सभी वापस मंदिर पहुंचकर पूजन के साथ कलश स्थापित किए। मथुरा से पधारे व्यास जी के
श्रीमुख से श्रीमद भागवत का शुभारंभ हुआ। सात दिन तक भक्तजन कथा का श्रवण करेंगे तत्पश्चात हवन व भंडारे
के साथ भागवत का समापन किया जाएगा।