मुंबई में पीजी दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ठगे

नोएडा, 09 मार्च साइबर अपराधी ने महिला के बेटे को मुंबई में पीजी दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस संबंध में महिला ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया

मुंबई में पीजी दिलाने के नाम पर 12 हजार रुपये ठगे

नोएडा, 09 मार्च  साइबर अपराधी ने महिला के बेटे को मुंबई में पीजी दिलाने के नाम पर 12 हजार
रुपये ऐंठ लिए। इस संबंध में महिला ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में अनुराधा
सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-45 एनआरआई एसडीएस रेजिडेंसी सोसाइटी में रहती हैं। उनका कहना है कि वह

अपने बेटे के लिए मुंबई में पीजी की तलाश कर रही थीं। इसी बीच उन्हें इंटरनेट पर एक एप के माध्यम से एक
व्यक्ति का नंबर मिला।

उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने महिला से कहा कि
वह उनके बेटे को मुंबई में पीजी दिला देगा।

आरोपी की बात सुनने के बाद महिला उसके झांसे में आ गई। आरोपी
ने उनसे एडवांस के तौर पर दो बारी में 12 हजार रुपये ले लिए। महिला का आरोप है कि रुपये लेने के बाद
आरोपी ने उनके बेटे को पीजी नहीं दिलाया। अब आरोपी रुपये भी वापस नहीं दे रहा है।

उसने अपना मोबाइल नंबर
बंद कर लिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।