मुख्यमंत्री चौहान ने शिवाजी महाराज और गुरु गोलवलकर को जयंती पर किया नमन
भोपाल, 19 फरवरी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान योद्धा छत्रपित शिवाजी महाराज और गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए
भोपाल, 19 फरवरी ( मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान योद्धा छत्रपित शिवाजी
महाराज और गुरु माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती पर उनके योगदान का स्मरण करते
हुए नमन किया है।
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले
को पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर छत्रपति शिवाजी महाराज को जयंती पर नमन करते हुए कहा
मातृभूमि के गौरव व आत्मसम्मान की रक्षा हेतु आजीवन युद्धरत रहने वाले महान योद्धा छत्रपति
शिवाजी महाराज जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपका तेजस्वी जीवन सर्वदा हम सबको
राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने गुरु गोलवलकर को जयंती पर नमन करते हुए कहा सेवा
करने का वास्तविक अर्थ है-हृदय की शुद्धि;अहंभावना का विनाश;सर्वत्र ईश्वरत्व की अनुभूति तथा
शांति की प्राप्ति- गोलवलकर जी सामाजिक समरसता के साधक,महान विचारक आरएसएस के
द्वितीय सरसंघचालक,
श्रद्धेय माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी ;गुरुजी; की जयंती पर
श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।
महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले को दी श्रद्धांजलि
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले
को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजिल देते हुए कहा मां भारती की सेवा के लिए जीवन का हर क्षण अर्पित कर
देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता
हूं! आपके सपनों के शिक्षित व सशक्त भारत के निर्माण हेतु हर भारतीय कटिबद्ध है।