यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह तक पहुंची पुलिस

मथुरा, 22 जनवरी (। बिहार में शराब पीने से हुई मौतों के बाद मथुरा में भी पुलिस ऐसे लोगों और गिरोहों की टोह ले रही है जो अपमिश्रित शराब बनाने, बेचने अथवा तस्करी करने वाले गिरोहों से जुडे हुए हैं।

यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह तक पहुंची पुलिस

मथुरा, 22 जनवरी । बिहार में शराब पीने से हुई मौतों के बाद मथुरा में भी पुलिस ऐसे
लोगों और गिरोहों की टोह ले रही है जो अपमिश्रित शराब बनाने, बेचने अथवा तस्करी करने वाले


गिरोहों से जुडे हुए हैं। मथुरा पुलिस को इस मामले में बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब में
यूरिया मिश्रित कर बेचने वाले गिरोह के सदस्य को 15 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार


किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस उस गिरोह तक पहुंची
है जो यूरिया मिश्रित शराब बेचता है। गिरोह के सक्रिय सदस्य राजाराम पुत्र भोलाराम निवासी ग्राम


खरौट थाना कोसीकलां को गिरफ्तार किया गया है। यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। राजाराम

का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। थाना कोसीकला पर राजाराम के खिलाफ उत्तर प्रदेश उत्पाद
शुल्क आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट आदि में 15 मुकदमा दर्ज हुए है। पुलिस राजाराम के


आपराधिक इतिहास का पता लग रही है। अन्य थानों में दर्ज हुए मुकदमों की भी जानकारी जुटाई जा
रही है। इसे उस समय गिरफ्तार किया गया

जब राजाराम अपने साथी को शराब अपमिश्रित कर
देकर आ रहा था,

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से मौके से 15 लीटर अपमिश्रित शराब भी
बरामद हुई।