राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ

राजगढ़, 13 जून । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजगढ़ जिले में आयोजित होने जा रहे किसान कल्याण महाकुंभ में शामिल होंगे। इससे पहले वे मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे भोपाल पहुंचे।

राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ

राजगढ़, 13 जून केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजगढ़ जिले में आयोजित होने
जा रहे किसान कल्याण महाकुंभ में शामिल होंगे। इससे पहले वे मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे


भोपाल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसके वे राजगढ़ के लिए
रवाना हो गए।


सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री किसान ब्याज माफी योजना के तहत 11
लाख किसानों की 2123 करोड़ के ब्याज माफी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 2900 करोड़ रुपए के


दावों के भुगतान और मुख्यमंत्री किस्सन कल्याण योजना के 1400 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक
के माध्यम से जारी करेंगे।


वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देश की सबसे बड़ी मोहनपुरा-कुंडालिया प्रेशराइज्ड पाइप सिंचाई प्रणाली के
प्रथन चरण और गोरखपुरा ग्रामीण नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में 9 जिलो से


करीब 1 लाख से अधिक लोगो के आने का अनुमान है। ऐसे में यहां सुरक्षा की दृष्टि से राजगढ़ सहित
अन्य जिलों से भारी पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।


मोहनपुरा डैम परिसर के पास कार्यक्रम को लेकर 100×100 फिट में भव्य वाटर प्रूफ पंडाल लगाया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजगढ़ में हैलीकाप्टर से मंगलवार को दोपहर 1:56 बजे पहुंचेंगे। जहां हैलीपेड


पर पहुंचने बाद रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हैलीपेड से सभा स्थल तक करीब 1
किलोमीटर तक रोड शो करते हुए सभा के मंच पर पहुंचेंगे। मंच के आसपास सुरक्षा को लेकर 3


एडिशनल एसपी, 10 डीएसपी, 30 टीआई, 45 एसआई सहित 1300 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इस


दौरान यहां राजगढ़ जिले के 1850 परिवार जिसको आवासीय भू-अधिकार पट्टा भी दिया जाएगा। इन

परिवारों को यहां भू-अधिकार पत्रक दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में 9 जिले राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना,


अशोक नगर विदिशा,रायसेन, देवास, उज्जैन से करीब 1 लाख से अधिक हितग्राहियों के शामिल होने
पहुंचे हैं।