राजधानी दिल्ली में हेरोइन तस्करी का आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 12 मार्च । उत्तर प्रदेश के बरेली से मादक पदार्थ लाकर राजधानी के विभिन्न स्थानों में सप्लाई करने वाले एक शातिर ड्रग्स तस्कर को एंटी नॉरकोटिक्स शाखा ने गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली, 12 मार्च उत्तर प्रदेश के बरेली से मादक पदार्थ लाकर राजधानी के विभिन्न स्थानों में
सप्लाई करने वाले एक शातिर ड्रग्स तस्कर को एंटी नॉरकोटिक्स शाखा ने गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान
सुनील सांसी उर्फ राहुल के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन जब्त हुई है,
अंतरराष्ट्रीय बाजार
में जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बतायी गई है।
डीसीपी समीर शर्मा ने शनिवार को बताया कि बाहरी जिला थानास्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के
लिये व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले हफ्ते कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया
है, जिनसे पूछताछ कर बाहरी शहरों के नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश हो रही है।
डीसीपी शर्मा ने आगे बताया कि बीते पांच जनवरी को एंटी नॉरकोटिक्स शाखा में तैनात एसआई सुशील कुमार और
अन्य पुलिस टीम ने ड्रग्स तस्कर बृजेश को गिरफ्तार किया था
, जो कतर वाली गली, ग्राम पूठ कलां में रहता है।
उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि वह किसी को मादक
पदार्थ पहुंचाने जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि बृजेश की निशानदेही पर विक्रम उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया, जो सुल्तानपुरी स्थित झुग्गी में
रहता है। उसकी फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
आरोपित विक्रम उर्फ बंटी ने पूछताछ
में बताया कि वह सुनील सांसी और उसके साले सागर उर्फ चिंटू से अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) खरीदता था।
सुनील सांसी एनडीपीएस मामलों में पहले से शामिल रहा है।
उसकी तलाशी में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गई,
लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाया करता था।
बीते दो मार्च को जानकारी मिली थी कि वह हिमाचल प्रदेश के सिरमोर स्थित देवी नगर में छुपा है। एसीपी अरुण
कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को हिमाचल प्रदेश गयी और सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
सुनील से पूछताछ
के बाद पुलिस ने उसकी कार से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की है। आरोपित सुनील उर्फ राहुल पर पहले 37 मामले
दर्ज हैं। इनमें तीन मामले ड्रग्स तस्करी से जुड़े हैं।