रामचरितमानस के पाठ का अरुण कुमार वर्मा ने किया शुभारम्भ

स्योहारा : ग्राम बामनोली डोडी में स्थित श्री हनुमान मंदिर में शुरू होने जा रहे 72 घण्टे की श्री रामचरितमानस के पाठ का संगीत द्वारा शुभारंभ व्यापारी एवं भाजपा नेता समाजसेवी अरुण वर्मा द्वारा पूजा पाठ के बाद इस मौके पर बोलते हुए

रामचरितमानस के पाठ का अरुण कुमार वर्मा ने किया शुभारम्भ

स्योहारा : ग्राम बामनोली डोडी में स्थित श्री हनुमान मंदिर में शुरू होने जा रहे 72 घण्टे की श्री रामचरितमानस के पाठ का संगीत द्वारा शुभारंभ व्यापारी एवं भाजपा नेता समाजसेवी अरुण वर्मा द्वारा पूजा पाठ के बाद इस

मौके पर बोलते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि मेरे लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री राम जी इस पवित्र पाठ के शुभारंभ के शुभ अवसर पर रहने का राम जी ने मुझे मौका दिया। उन्होंने रामचरितमानस के

बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरितमानस के नायक राम हैं जिनको एक मर्यादा पुरोषोत्तम के रूप में दर्शाया गया है जोकि अखिल


ब्रह्माण्ड के स्वामी हरि नारायण भगवान है जीवन को किस प्रकार जिया जाये के अवतार है। जबकि महर्षि वाल्मीकि भले ही उसमे कितने भी विघ्न हाँ तुलसी कृत रामायण में राम को एक आदर्श के राम सर्वशक्तिमान

होते हुए भी मर्यादा चरित्र मानव के रूप में दिखाया गया है। पुरुषोत्तम हैं। गोस्वामी जी ने रामचरित जो सम्पूर्ण मानव समाज को ये सिखाता का अनुपम शैली में दोहों, चौपाइयों, सोरठों तथा छंद का आश्रय लेकर वर्णन

किया है।जिनको इस पाठ के रूप में मनमोहक संगीत के साथ यहां भक्तों के प्रस्तुत किया जाएगा।