राष्ट्रीय शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी

नयी दिल्ली, 13 मार्च राष्ट्रीय शिविर बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का पुणे में तैयारी शिविर शुरू हो गया है,

राष्ट्रीय शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी

नयी दिल्ली, 13 मार्च  राष्ट्रीय शिविर बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का पुणे में तैयारी शिविर शुरू हो गया है, जिसमें बुलाए गए नए खिलाड़ियों ने कहा कि
वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं।


शिविर में अब तक कुल 15 खिलाड़ियों ने प्रवेश किया है, जबकि टीम के अन्य सदस्य इंडियन सुपर लीग
(आईएसएल) में अपने-अपने क्लब की प्रतिबद्धताओं के समाप्त होने के बाद शिविर में जुड़ेंगे।


उल्लेखनीय है कि भारत को 23 मार्च को बहरीन और फिर 26 मार्च को बेलारूस के खिलाफ मैत्री मैच खेलना है।
आईएसएल में चार गोल करने वाले मिडफील्डर वीपी सुहैर ने इस बारे में कहा कि शिविर के लिए बुलाए जाना
उनके लिए बहुत मायने रखता है।


उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने अपना
पिछला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद से प्रशिक्षण बंद नहीं किया है और मैं एक सख्त डाइट (आहार) पर हूं तथा
शिविर में शामिल होने से पहले सभी फिटनेस सत्रों को अत्यधिक गंभीरता से लिया है।’’


वहीं भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुके जेरी माविमिंगथांगा ने इसे बहुत बड़ी प्रेरणा बताया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मेरे प्रयासों की सराहना के लिए कोच का आभारी हूं।


यह मेरी योग्यता साबित करने का मौका है और मुझे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
करूंगा।’’ उल्लेखनीय है कि जेरी ने मौजूदा आईएसएल 2021-22 सत्र में तीन गोल दागे हैं।


राष्ट्रीय शिविर में शामिल होना सबसे खास पलों में से एक है
इस बीच डिफेंडर रोशन, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है

, ने कहा
कि वह शिविर का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक बच्चे के रूप में मणिपुर में पला-
बढ़। मैंने हमेशा सीनियर स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा।


शिविर में देश के सर्वश्रेष्ठ क्लबों के कई शीर्ष खिलाड़ी हैं, जिनमें से सभी मुझसे कहीं अधिक अनुभवी हैं। मैं
समझता हूं कि मुझे खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली, जो

2017 में भारत के अंडर-17 फीफा विश्व कप अभियान का हिस्सा थे, ने कहा, ‘‘मैं सीनियर टीम शिविर में बुलाए
जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।


मुझे टीम में जगह पक्की करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की जरूरत है।’’ आईएसएल 2021-22 संस्करण में
तीन गोल करने वाले मिडफील्डर दानिश फारूक को पहली बार किसी राष्ट्रीय शिविर में बुलाया गया है।


उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘मेरे लिए राष्ट्रीय शिविर में शामिल होना मेरे सबसे खास पलों में से एक है, लेकिन यह
सिर्फ पहला कदम है।

मुझे कड़ी मेहनत करने और बहरीन के खिलाफ मैत्री मैच के लिए भारतीय टीम की अंतिम
सूची में जगह बनाने की कोशिश करने की जरूरत है।’’