रुपया 37 पैसे की बढ़त के साथ 81.36 प्रति डॉलर पर
मुंबई, 30 सितंबर )। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.5 प्रतिशत वृद्धि करने के बाद शुक्रवार को रुपये का शुरुआती लाभ कायम रहा तथा यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 37 पैसे की तेजी
मुंबई, 30 सितंबर (भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 0.5 प्रतिशत वृद्धि करने के
बाद शुक्रवार को रुपये का शुरुआती लाभ कायम रहा
तथा यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 37 पैसे की
तेजी के साथ 81.36 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.60 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान
81.17 के दिन के उच्चतम स्तर और 81.69 के दिन के निम्नतम स्तर के बीच घट-बढ़ के बाद अंत
में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की तेजी के साथ 81.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपये की विनियम दर 20 पैसे की तेजी के साथ 81.73 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख नीतिगत दर
रेपो में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की, जो मई के बाद से लगातार चौथी वृद्धि है।
छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर को बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया है, जो
अप्रैल 2019 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। समिति के छह में से पांच सदस्यों ने वृद्धि के पक्ष
में मतदान किया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा,
‘‘रिजर्व बैंक द्वारा 50 आधार अंक की वृद्धि करने के फैसले के बाद आज के सत्र में रुपये में तेजी
रही।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक
0.42 प्रतिशत घटकर 111.78 रह गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.84 प्रतिशत बढ़कर 89.23 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,016.96 अंक की तेजी के साथ 57,426.92 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने
बृहस्पतिवार को 3,599.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।