रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण परियोजना का स्पीड ट्रायल गुरुवार को
सोनभद्र, 18 जनवरी रमना-सिंगरौली एवं करैला-शक्तिनगर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत मिर्चाधुरी-करैला रोड-अनपरा स्टेशनों के मध्य गुरुवार को सीआरएस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल होगा।
सोनभद्र, 18 जनवरी (। रमना-सिंगरौली एवं करैला-शक्तिनगर रेलवे ट्रैक दोहरीकरण
परियोजना के अंतर्गत मिर्चाधुरी-करैला रोड-अनपरा स्टेशनों के मध्य गुरुवार को सीआरएस निरीक्षण
एवं स्पीड ट्रायल होगा। रेलवे प्रशासन ने स्थानीय जनता से अपील किया है की वे रेलवे ट्रेक के
आसपास न आये।
धनबाद रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया
कि धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली एवं करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नव
दोहरीकृत मिर्चाधुरी-करैला रोड-अनपरा रेलखंड का निरीक्षण गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी
परिमंडल, कोलकाता करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्पीड ट्रॉयल भी किया जायेगा। निरीक्षण व स्सीड
ट्रायल के दौरान कीसी भी व्यक्ति का रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा। रेलवे ट्रैक के
आसपास रहने वालों को सूचित किया जाता है कि उक्त निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें।
इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन
जिम्मेवार नहीं होगा।