लघु नाटिका से समझाया पौधारोपण का महत्व
ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल (विश्व पृथ्वी दिवस पर फादर एग्नेल स्कूल में कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल । विश्व पृथ्वी दिवस पर फादर एग्नेल स्कूल में कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक
कार्यक्रमों में एलकेजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल में पौधारोपण
किया गया और लघु नाटिका के माध्यम से पौधारोपण का महत्व भी बताया गया।
विद्यालय में बच्चों ने विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता
जताते हुए भविष्य में होने वाले गंभीर परिणामों के प्रति सचेत किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वन
संरक्षण करके पृथ्वी को बचाया जा सकता है।
बच्चों ने वृक्षों की कमी पर एक नाटक का भी मंचन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रमिला वास ने छात्रों को संबोधित करते हुए
पृथ्वी दिवस के इतिहास और
पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी दी।
सभी शिक्षक और छात्रों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली।