विजयनगर के लोगों ने बंदरों से राहत दिलाने की मांग की
गाजियाबाद, विजयनगर के लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बंदरों से राहत दिलाने की मांग की है।
गाजियाबाद,विजयनगर के लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से शिकायत करते
हुए बंदरों से राहत दिलाने की मांग की है।
लोगों का आरोप है कि आए दिन बंदर लोगों को काटकर
घायल कर रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पिछले एक माह में ही 30 से
ज्यादा लोगों को बंदरों ने अपना शिकार बनाया है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया
कि क्षेत्र के पार्कों और घरों के बाह बंदर बैठे रहते हैं।
अगर उन्हें भगाने की कोशिश करते हैं तो
काटने के लिए पीछे भागने हैं।
इससे बच्चे, बुजुर्ग और महिला घरों के बाहर और पार्कों में जाने से
डरते हैं।
आरडब्ल्यूए महासचिव एसपी त्यागी ने बताया कि पिछले एक माह में कॉलोनी के 30 से
ज्यादा लोगों को बंदर काट चुके हैं। इस कारण लोग सुबह की सैर करने के लिए पार्कों में घूमने नहीं
जा पा रहे हैं। वन विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है लेकिन
निगम के अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वन विभाग में शिकायत लेकर जाते हैं तो वह नगर
निगम में भेज देते हैं। नगर निगम के अधिकारी वापस वन विभाग में भेज देते हैं। दो विभागों की
लापरवाही का नतीजा यहां के लोग भुगत रहे हैं।
स्थानीय निवासी अजय कुमार, मोहित शर्मा और
अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा।