'शेख हसीना को वापस भेजो' बांग्लादेश ने भारत से की मांग 

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से अपनी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की अपील की है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा कि भारत को एक औपचारिक नोट भेजा गया है, जिसमें हसीना को न्यायिक प्रक्रिया के लिए बांग्लादेश लौटाने की बात कही गई है। इससे पहले गृह सलाहकार जहांगीर आलम ने बताया कि उनके कार्यालय ने इस मुद्दे को लेकर विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहले से ही एक प्रत्यर्पण संधि (extradition treaty) है। 

न्याय दिलाने की सरकार की प्रतिबद्धता  

बांग्लादेश के क़ानूनी सलाहकार का कहना है कि उनकी सरकार हर हत्या का न्याय सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 1,500 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। वहीं 19,931 लोग घायल हुए थे। बांग्लादेश, भारत से औपचारिक रूप से अपील करेगा कि हसीना को देश वापस भेजा जाए। उन्होंने भारत से इस मुद्दे पर किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने से बचने का आग्रह किया है।  

संधि का पालन करने पर जोर  

बांग्लादेश के कानून सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि अगर भारत किसी कारण से शेख हसीना को लौटाने से मना करता है, तो बांग्लादेश इसका सख्त विरोध करेगा।  सितंबर में दिए गए एक साक्षात्कार में मुहम्मद यूनुस ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल न्याय पाना है और इस प्रक्रिया से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों पर कोई गलत असर नहीं पड़ना चाहिए।