कांग्रेस के घेरे में BJP, केंद्र मंत्री अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप,भाजपा का पलटवार  

केंद्रीय मंत्री अमित शाह विपक्षी के घेरे में आ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भाषण के दौरान अंबेडकर का नाम लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस के घेरे में BJP, केंद्र मंत्री अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप,भाजपा का पलटवार  

केंद्रीय मंत्री अमित शाह विपक्षी के घेरे में आ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भाषण के दौरान अंबेडकर का नाम लेते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अमित शाह राज्यसभा में भाषण देते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए इस वीडियो में अमित शाह कहते हैं अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहने  का फैशन बन गया है। अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो वह सात जन्मों में स्वर्ग पहुंच जाते। कांग्रेस ने इस वीडियो को आधार बनाकर भाजपा को अपने घेरे में ले लिया है। कांग्रेस पार्टी का यह आरोप है कि अमित शाह ने भाषण के दौरान आंबेडकर का अपमान किया है। 

कांग्रेस ने की माफी की मांग 

सोशल मीडिया साइट एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने भाषण के दौरान अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) अंबेडकर के योगदान और संविधान को मिटाने की कोशिश में लगे हैं। उनका आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी संविधान को बदलने की योजना में लगी है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अमित शाह से माफी की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने भी अमित शाह को अपने घेरे में लिया। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। 

बीजेपी का पलटवार 

कांग्रेस के इस बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर पर दिए गए भाषण के एडिटेड वीडियो शेयर किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पुरानी चालें अपनाई  और झूठे तत्वों को पेश करके समाज को गुमराह करने का प्रयास किया है। अमित शाह ने आगे कहा कि, वह उस पार्टी से आते हैं जो कभी भी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सभी कानूनी विकल्प पर विचार करेगी। संसद के भीतर अथवा बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है उन सब विकल्पों पर विचार किया जाएगा।