नए साल में होगी मूवीज की बहार,कंगना रनौत की "इमरजेंसी" के साथ इन फिल्मों की सौगात
नए साल पर दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज। जनवरी में रिलीज़ होने वाली है बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में। यहां देखिए लिस्ट।
नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचें हैं। इस बार का नया साल दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्युकी इस साल सिनेमा प्रेमियों को कई बड़ी फिल्मों की सौगात मिलने वाली है। जिसमें कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" का नाम शामिल है। इमरजेंसी के अलावा और भी कई बड़ी फ़िल्में नए साल पर रिलीज़ होने वाली है। इन फिल्मों की रिलीज़ दर्शकों के न्यू ईयर को और खास बनाएगी। तो चलिए देखते इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है।
इमरजेंसी- 17 जनवरी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेत्री कंगना की फिल्म इमरजेंसी साल 2024 से ही रिलीज़ हो रही है। मगर किसी न किसी वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ रही है। इतना इंतजार करने के बाद आखिकार फिल्म की फाइनल रिलीज़ डेट सामने आ गई है। कंगना की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी नए साल पर रिलीज़ होने को पूरी तरह से तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म नए साल के जनवरी महीने के 17 तारीख को रिलीज़ होगी।
स्काई फ़ोर्स- 25 जनवरी
फिल्म स्काई फोर्स भी इस लिस्ट में शामिल है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह साल 1965 में हुई पाकिस्तान एयर स्ट्रीक पर आधारित है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार और सारा अली खान अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में सारा अली खान,अक्षय कुमार,निमरत कौर,वीर पहाड़िया मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
फतेह-10 जनवरी
नए साल पर अभिनेता सोनू सूद की फिल्म फ़तेह भी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में सोनू सूद के अलावा नसीरुद्दीन शाह,जैकलीन नजर आने वाले हैं। बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ही फिल्म का डायरेक्शन भी कर रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र साल 2024 के मार्च महीने में रिलीज़ किया गया था। फिल्म फ़तेह के 10 जनवरी 2025 में रिलीज़ होने की खबर सामने आ रही है।
इक्कीस-10 जनवरी
इस लिस्ट में फिल्म "इक्कीस" का भी नाम शामिल है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में अगस्तय के साथ वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आएगें। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की बड़े पर्दें पर अगस्तय नंदा अपना जादू चला पते हैं या नहीं।
लाहौर 1947- 26 जनवरी
लाहौर 1947 नए साल पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान,सनी देओल के अलावा प्रीती जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि,यह फिल्म 26 जनवरी 2025 को बड़े पर्दें पर रिलीज होने वाली है।