टेलीविज़न की गोपी बहू के घर गूंजी किलकारी, घर आया नन्हा मेहमान
टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना के घर आई ख़ुशख़बरी। माँ बनी सबकी चहेती गोपी बहू। पढ़िए पूरी खबर।
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीवी की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी के घर खुशियों की किलकारी गूंज उठी है। जी हां, अभिनेत्री के मां बनने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बेटे को जन्म दिया है। यह बड़ी खुशखबरी अभिनेत्री ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फैंस को सुनाई है।
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर 2024 को एक बेटे को जन्म दिया। इस बड़ी खुशखबरी को देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया। वीडियो में लिखा कि, हमारी छोटी सी खुशखबरी की अनाउंसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय 18.12.2024।
फैंस ने दी जमकर बधाई
देवोलीना की इस प्यारी वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया। अभिनेत्री के मां बनने की खुशी में टीवी इंडस्ट्री के कलाकार के साथ-साथ उनके फैंस ने भी उन्हें जमकर बधाई दी। टीवी जगत की जानी-मानी कलाकार आरती सिंह ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- "मुबारक हो"। इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। उनके कमेंट बॉक्स में चाहने वालों के बधाईयों की बाढ़ आ गई है।
14 दिसंबर को रचाई शादी
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को शाहनवाज शेख संग शादी रचाई थी। बता दें कि शाहनवाज देवोलीना के जिम ट्रेनर थे। जिम ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे और साल 2022 में दोनों शादी शादी के बंधन में बांधें। साल 2024 के 15 अगस्त महीने में देबोलीना ने अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं 18 दिसंबर को देवोलीना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। देवोलीना के फैंस उनके इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं।