शब-ए-बारात पर यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों का काटा चालान

नई दिल्ली, 09 मार्च (शब-ए-बारात की रात दिल्ली पुलिस व दिल्ली यातायात पुलिस की टीम पूरी दिल्ली में मुस्तैद दिखी।

शब-ए-बारात पर यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों का काटा चालान

नई दिल्ली, 09 मार्च (शब-ए-बारात की रात दिल्ली पुलिस व दिल्ली यातायात पुलिस की
टीम पूरी दिल्ली में मुस्तैद दिखी। रात के समय सड़क पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले


व सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने व स्टंट करने वालों को रोककर पुलिस ने कई लोगों के


चालान भी काटे व इस बात को सुनिश्चित किया की सड़क पर होने वाली लापरवाही से किसी को
नुकसान नहीं पहुंचे।


दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने,
तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के, जिग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक


ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग, ड्राइविंग / राइडिंग के खिलाफ कार्रवाई
करने के लिए दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 759 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के विशेष चेकिंग दल


तैनात किए गए थे। दिल्ली यातायात पुलिस, पीसीआर और संबंधित थानों की स्थानीय पुलिस द्वारा
संयुक्त रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच की गई।


इस बार दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा कुल 908 चालान किए गए, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने
के लिए 70 चालान, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 109, हेलमेट का उपयोग किए बिना सवार


/ पीछे बैठने वाले सवार के लिए 438, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के लिए 22, टिंटेड ग्लास के लिए
42 और 227 अन्य चालान शामिल हैं।