शहीद दिवस 2022 : पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने देश के अमर सपूतों को किया नमन

नई दिल्ली, 23 मार्च आज 23 मार्च के दिन हर साल पूरा देश शहीद दिवस मनाता है, इसी दिन भारत के तीन वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया था।

शहीद दिवस 2022 : पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने देश के अमर सपूतों को किया नमन

नई दिल्ली, 23 मार्च  आज 23 मार्च के दिन हर साल पूरा देश शहीद दिवस मनाता है, इसी दिन भारत
के तीन वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया था। शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री,
उपराज्यपाल समेत कई नेताओं ने इन वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि दी है।


पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि : शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु
को श्रद्धांजलि दी और अपने ट्वीट में लिखा- शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव
और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित
करता रहेगा। जय हिंद!


उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी तीनों वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
देते हुए कहा- राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। शहीद दिवस के


मौके पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश की आजादी के लिए
अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राष्ट्र स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।


जेपी नड्डा समेत इन नेताओं में ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि : ;तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित; देश
की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद
दिवस पर उन्हें शत शत नमन और श्रद्धाँजलि अर्पित करता हूँ।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा : शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे
मजबूत स्तंभ हैं

जिनकी देशभक्ति व मातृभूमि के प्रति समर्पण ने न सिर्फ जीते जी जन-जन में विदेशी शासन के
अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की अलख जगाई बल्कि उनका बलिदान आज भी हर भारतीय को राष्ट्रसेवा हेतु
प्रेरित करता है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत एक ऐसी व्यवस्था के सपने के
लिए थी जो बंटवारे नहीं, बराबरी पर आधारित हो जिसमें सत्ता के अहंकार को नहीं, नागरिकों के अधिकार को


तरजीह मिले व सब मिलजुलकर देश के भविष्य का निर्माण करें आइए साथ मिलकर इन विचारों को मजबूत करें।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा :

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु वो विचार हैं जो सदा अमर रहेंगे। जब-जब
अन्याय के ख़िलाफ़ कोई आवाज़ उठेगी, उस आवाज़ में इन शहीदों का अक्स होगा।

जिस दिल में देश के लिए मर-
मिटने का जज़्बा होगा, उस दिल में इन तीन वीरों का नाम होगा।