शादी में खाना खाने गए युवक को लहूलुहान किया

गाजियाबाद, 10 फरवरी ( वरिष्ठ मसूरी थानाक्षेत्र में शादी में खाना खाने गए युवक के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी।

शादी में खाना खाने गए युवक को लहूलुहान किया

गाजियाबाद, 10 फरवरी (वरिष्ठ मसूरी थानाक्षेत्र में शादी में खाना खाने गए युवक के
साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी।

लोगों ने बीच-बचाव कराकर युवक को घर भेजा तो
हमलावरों ने वहां पहुंचकर फिर से हमला कर दिया,

जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आरोप
है कि हमलावरों ने बीच-बचाव करने आई युवक की मां के साथ भी मारपीट की और उसके कपड़े


फाड़ दिए। मसूरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


मसूरी थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि बीती रात उनका बेटा गांव में ही एक
शादी समारोह में गया था। वहां गांव के ही आदेश, धमश्याम सैनी, हरीश, विनय, कुलदीप और प्रमोद


आए और उनके बेटे को खाने से रोकते हुए कहने लगे कि उसे किसने बुलाया है। आरोप है सभी
लोगों ने उनके बेटे से मारपीट शुरू कर दी तथा धनश्याम ने हाथ के कड़े से चेहरे पर वार कर उसे


लहूलुहान कर दिया। बरात में शामिल अन्य लोगों ने उनके बेटे को बचाया, जिसके बाद वह घर आ
गया। पीड़ित का कहना है

कि बेटे के घर पहुंचते ही आरोपी रॉड, ईंट तथा डंडे लेकर वहां भी आ
धमके और फिर से हमला कर दिया।

पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो
हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए

उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस को सूचना देने पर आरोपी मौके से
फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी मसूरी निमिष


पाटिल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।